रोहन मुस्तफा, संयुक्त अरब अमीरात (2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 109 रन ; 5/25 का गेंदबाज़ी आंकड़ा)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान, रोहन मुस्तफा इस विशेष सूची में शामिल होने वाले एशिया के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। 4 अप्रैल, 2017 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ऑल-राउंडर प्रदर्शन करते हुए मुस्तफा ने 5 विकेट लेने के साथ ही एक शतक भी लगाया था। पाकिस्तानी मूल के, रोहन मुस्तफा 10 साल की उम्र में ही अपने परिवार के साथ शारजाह चले गए थे। उन्होंने जल्द ही शारजाह क्रिकेट अकादमी में दाखिल करवाया गया और उनके पिता, जो कि उस समय क्रिकेट सलाहकारों में से एक थे का पांच वर्ष बाद निधन हो गया। अपने परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद, रोहन ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और आज उनका नाम क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ इस ऐतिहासक मैच में UAE ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज रोहन मुस्तफा के 125 गेंदों पर बनाए 109 गेंदों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 251 रनों का स्कोर बनाया और जवाब में, पापुआ न्यू गिनी 35.2 ओवरों में सिर्फ 148 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें रोहन मुस्तफा ने 8.2 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे।