अमेलिया केर, न्यूजीलैंड (2018 में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 232 * रन ; 5/17 का गेंदबाज़ी आंकड़ा )
न्यूजीलैंड की 17 वर्षीय महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने 13 जून 2018 को उल्लेखनीय ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा रेकार्ड कायम कर दिया है जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। उनका यह प्रदर्शन, निश्चित रूप से किसी भी वनडे खिलाड़ी (महिला और पुरुष) का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टॉस जीतने के बाद, न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने हुए के निर्धारित 50 ओवरों में 340 रन बनाए जिसमें अमेलिया केर145 गेंदों पर नाबाद 232 रनों की पारी उल्लेखनीय है। अपनी इस पारी से उन्होंने कई रिकार्ड तोड़े, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (229*) ने महिला वर्ग में वनडे मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाया था लेकिन केर रिकार्ड तोड़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेट भी बनीं। इसके जवाब में, आयरिश महिला टीम 44 ओवरों में केवल 135 रनों पर ढेर हो गयी, इसमें केर ने 7 ओवरों में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। अपने यादगार प्रदर्शन की बदौलत केर को 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' पुरस्कार से नवाज़ा गया। गौरतलब है कि उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 156.88 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 342 रनों का स्कोर बनाया और टूर्नामेंट की उच्चतम स्कोरर बनीं। इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करें तो इसमें भी उन्होंने सबसे ज़्यादा 8 विकेट अपने नाम किये। लेखक: राहुल सदगोपन अनुवादक: आशीष कुमार