#3 वर्नन फिलैंडर- 5/7, दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाम न्यूजीलैंड, केपटाउन 2013
वर्नन फिलैंडर इस समय बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों में से एक गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी गुणवत्ता वाली स्विंग गेंदबाजी के साथ कई बार विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को धराशायी किया है जिसके कारण उन्होंने टेस्ट क्षेत्र में अबतक 200 से अधिक विकेट अपने नाम कर लिये है। कहने की जरूरत नहीं है कि वर्नन फिलैंडर और डेल स्टेन ने टेस्ट में सबसे घातक गेंदबाजी संयोजनों में से एक का गठन किया। आज तक उन्होंने 21.46 के औसत से 204 विकेट लिए हैं जिनमें 13 बार उनके नाम पांच विकेट और दो बार दस विकेट लेने का कारनामा शामिल है। उनकी सटीक गेंदबाजी ने उन्हें 5/7 के अद्भुत आंकड़ों के साथ मैच पूरा करने में मदद की जिसकी मदद से अफ्रीकी टीम ने 100 मिनट में न्यूजीलैंड की पूरी टीम को सिर्फ 45 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में जबरदस्त सफलता हासिल की है, लेकिन वह खेल के छोटे प्रारूपों में अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं।