हालिया समय के दुनिया के चार सबसे बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज

मिचेल स्टार्क काफी बेहतरीन रिवर्स स्विंग कराते हैं
मिचेल स्टार्क काफी बेहतरीन रिवर्स स्विंग कराते हैं

3.मोहम्मद शमी (इंडिया)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारत के पेस अटैक में मोहम्मद शमी ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो नई गेंद से भी स्विंग करा सकते हैं और और पुरानी गेंद से भी बेहतरीन स्विंग कराते हैं। इससे भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ जाती है। वो लगातार 140 से ऊपर की गेंदबाजी कर सकते हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल किया गया और वो चयनकर्ताओं के फैसले पर खरे उतरे। अपने पहले ही वनडे मैच में शमी ने 9 ओवरों में से 4 ओवर मेडन डाले और महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया।

2015 का वर्ल्ड कप शमी के लिए बेहद शानदार रहा। शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17 विकेट लिए। वो भारत की तरफ से दूसरे और पूरे टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।

Edited by Prashant Kumar