हालिया समय के दुनिया के चार सबसे बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज

मिचेल स्टार्क काफी बेहतरीन रिवर्स स्विंग कराते हैं
मिचेल स्टार्क काफी बेहतरीन रिवर्स स्विंग कराते हैं

1.जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

जेम्स एंडरसन के नाम 600 से ज्यादा विके
जेम्स एंडरसन के नाम 600 से ज्यादा विकेट हैं

बिना किसी शक के जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। स्विंग गेंदबाजी में एंडरसन को महारत हासिल है। लगभग एक दशक से एंडरसन इंग्लैंड की गेंदबाजी की धुरी बने हुए हैं। उन्होंने 2003 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही टेस्ट में 5 विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम को जीत दिलाई थी।

इसके बाद से ही जेम्स एंडरसन पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी की वजह से छाए रहे हैं। अपनी स्विंग, लाइनलेंथ और अनुशासित भरी गेंदबाजी की वजह से वो टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज रहे हैं। चोट के कारण एंडरसन का करियर प्रभावित भी हुआ। लेकिन उनकी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं आई। टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।