#3 ऑस्ट्रेलिया (1999)
पिछले दशक में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे क्रिकेट की दुनिया पर अपना दबदबा क़ायम किया था अगर जीत की बात करें तो साल 1999 इस टीम के लिए एक बेहतरीन साल था। इस टीम की कप्तानी महान क्रिकेटर स्टीव वॉ ने की थी और इसी साल कंगारू टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जिताया था। इस टीम की गेंदबाज़ी लाइन-अप ख़तरनाक थी जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और डेमियन फ़्लेमिंग जैसे धाकड़ गेंदबाज़ थे। अगर बल्लेबाज़ों की बात करें तो टॉप ऑर्डर में एडम गिलक्रिस्ट थे और मध्य क्रम में रिकी पॉन्टिंग, स्टीव वॉ और माइकल बेवन शामिल थे। ये बल्लेबाज़ किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक को खेलने में माहिर थे। अगर आंकड़े की बात करें तो साल 1999 में कंगारू टीम ने 51 में से 35 मैच में जीत हासिल की थी। इस टीम ने 37 वनडे में 26 और 14 टेस्ट मैच में से 9 में जीत दर्ज की थी।