#2 भारत (2017)
साल 2017 टीम इंडिया के लिए सबसे कामयाब साल रहा है जिसकी कप्तानी विराट कोहली ने की है। इस साल की शुरुआत घरेलू सीरीज़ से हुई थी। भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे और टी-20 सीरीज़ जीती थी। इसके अलावा विराट कोहली की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी दोबारा हासिल कर ली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक के बाद एक सीरीज़ में अपना परचम लहराया था। टीम इंडिया के लिए परेशान करने वाली बात ये रही कि इसने कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता। चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। साल 2017 में टीम इंडिया ने 53 में से 37 मैच में जीत दर्ज की है। भारत ने 11 में से 7 टेस्ट, 29 में से 21 वनडे और 13 में से 9 टी-20 मैच जीते हैं। उम्मीद है कि साल 2018 में जब भारतीय टीम एक के बाद एक विदेशी दौरे पर जाएगी तो भी उसका प्रदर्शन शानदार रहेगा।