#1 ऑस्ट्रेलिया (2003)
ऑस्ट्रेलियाई टीम की क़ामयाबी किसी से छिपी हुई नहीं है, यही वजह है कि इस टीम ने इस लिस्ट में 2 बार जगह बनाई है। साल 2003 में कंगारुओं ने एक ऐसी टीम तैयार कर ली थी जिसे हरा पाना बेहद मुश्किल था। हांलाकि कुछ पुराने खिलाड़ी अब भी मौजूद थे, लेकिन नए सदस्यों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली थी। इस दौर में विस्फोटक बल्लेबाज़ एंड्र्यू साइमंड्स और तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली का उदय हो चुका था। साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में कंगारू टीम ने भारत को बुरी तरह शिक़स्त दी थी। इस साल रिकी पॉन्टिंग की टीम ने लगातार 21 वनडे मैच जीते थे जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। कंगारू टीम ने साल 2003 में 47 मैच खेले थे जिसमें 38 में जीत दर्ज की थी। इस टीम की हार और जीत का अनुपात 4.75 था। ऑस्ट्रेलिया ने 35 में से 30 वनडे 12 टेस्ट में 8 मैच जीते थे। लेखक- प्रियम सैकिया अनुवादक – शारिक़ुल होदा