इस सूची में पाकिस्तान आठ खिलाड़ियों के साथ टॉप पर है। साल 2000 में सलीम मलिक ऐसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने जिन्हें मैच फिक्सिंग के कारण जेल जाना पड़ा। साल 2010 में फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। उस समय के कप्तान सलमान भट्ट और साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। हाल फिलहाल में पाकिस्तान के नासिर जमशेद का नाम भी भ्रष्टाचार में जुड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया है। जमशेद पर प्रतिबंध पीसीबी के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के बार-बार उल्लंघन किए जाने को लेकर लगाया गया है। लेखक: हरिप्रसाद आरके अनुवादक: हिमांशु कोठारी