कोली स्मिथ एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोंका था। कोली ने जमैका के लिए 1954/55 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्हें टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया था। जिसमे इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 161 और सीरिज के तीसरे मैच में 168 रन की पारी खेली थी। 1957/58 में उन्होंने 47 के औसत से 283 रन बनाये थे। साथ ही 38 के औसत से पाकिस्तान के खिलाफ 13 विकेट भी लिए थे। उसके बाद 1958/59 में भारत के साथ हुई सीरिज में स्मिथ ने 35 के औसत से 287 रन और 29 के औसत से 9 विकेट लिए थे। दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 100 रन की पारी खेली और 94 रन देकर 3 और 90 रन देकर 5 विकेट भी लिए थे। 26 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 31 के औसत से 1331 रन बनाये जिसमें चार शतक और 6 अर्धशतक बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने 33 के औसत से 48 विकेट भी लिए थे। 1959 में 26 वर्ष की उम्र में स्मिथ की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गयी थी।