इस दिग्गज के बारे में जो भी कहेंगे वह कम है। ऑलराउंडर की श्रेणी में वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। गैरी ने बल्ले से क्लास को दिखाया। सोबर्स ने प्रथम श्रेणी में बारबाडोस की तरफ से 1953 में डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए खेलना शुरू किया था। डोनाल्ड ब्रेडमैन ने सोबर्स को दुनिया के 5 बेहतरीन क्रिकेटर में से एक बताया था। पाकिस्तान के खिलाफ 1957 में सोबर्स ने 365 रन की पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था। जिसे बाद में लारा ने तोड़ा था। इसके अलावा वह बेहतरीन गेंदबाज़ भी थे। मध्यम गति से गेंद फेंकने वाले सर सोबर्स बाद में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ बन गये थे। उनके नाम 235 विकेट भी दर्ज हैं। 93 टेस्ट मैचों में उनके नाम 8032 रन दर्ज हैं। जिसमें 26 शतक और 30 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। 1965 से 1972 तक वह वेस्टइंडीज के कप्तान भी थे।