रविचंद्रन अश्विन से जुड़ा बहुत ही रोचक तथ्य है कि वह घरेलू जमीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते। लेकिन जैसे ही वह विदेशी पिचों पर खेलने उतरते हैं, उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगते हैं। अश्विन ने इस दिशा में सुधार भी दिखाया है, लेकिन अभी उन्हें और सुधार की जरूरत है। जडेजा के पास बोलिंग के कुछ कारगर दांव है, जिनके बल पर वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। अश्विन धीरज खो देते हैं और जब उन्हें सफलता नहीं मिलती, तब वह जल्दी-जल्दी प्रयोग करने लगते हैं। सीरीज के बाकी हिस्से में अभी अश्विन की परीक्षा बाकी है।
Edited by Staff Editor