आने वाले महीनों में भारत को घर से बाहर तेज पिचों पर कई मैच खेलने हैं। घरेलू जमीन पर स्पिनरों की वजह से तेज गेंदबाजों का श्रेय दब जाता है, लेकिन विदेशी धरती पर जहां अश्विन और जडेजा की चमक कुछ फीकी सी पड़ जाती है।भारत को भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर खास ध्यान देना होगा। उमेश यादव और शमी ने गॉल में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। भुवनेश्वर कुमार ने भी मौका दिए जाने पर कभी निराश नहीं किया। हालांकि, पांड्या की मौजूदगी में उनकी राह कुछ मुश्किल होगी। टीम मैनेजमेंट, कोच और स्किपर के पास इन बातों को मैनेज करने की चुनौती होगी।
Edited by Staff Editor