पहले ही मैच में अर्धशतक और उसके बाद तीसरे टेस्ट में शतक जमा कर हार्दिक ने क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर दिया था। हालांकि, अब जरूरत है कि यह ऑलराउंडर गेंद से भी कुछ कमाल दिखाए। पांड्या को टीम में तेज गेंदबाजी करने में सक्षम ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी गई थी, लेकिन पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्हें सिर्फ 3 ओवर ही फेंकने दिए गए। दूसरी पारी में मौका मिलने पर पांड्या ने रिवर्स स्विंग की मदद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। इस बात को ध्यान में रखते हुए पांड्या को गेंदबाजी का और मौका दिया जाए। खासकर ऐसे विकेट पर जहां घास ज्यादा हो। पांड्या का भविष्य इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है कि टीम उन्हें किस तरह इस्तेमाल करती है। लेखकः रोहित शंकर, अनुवादकः देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor