जोए रूट- 134, कार्डिफ 2015
[embed]https://youtu.be/HeUtzPwDJ0w[/embed]
साल 2015 की सीरीज के पहले टेस्ट में मिचेल जॉनसन की शानदार गेंदबाज़ी के चलते इंग्लैंड के 43-3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन मैदान पर जोए रूट मौजूद थे। उन्हें गैरी बैलेंस और स्टोक्स का अच्छा साथ भी और इंग्लैंड कि टीम ने मैच में वापसी कर ली।
रूट ने 166 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली हालांकि इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों स्टार्क, हेजलवुड और जॉनसन का सामना करना पड़ा। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 169 रन से इस टेस्ट में जीत हासिल की और रूट को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।
Edited by Staff Editor