इयान बेल - 109, नॉटिंघम 2013
टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाना किसी स्वर्णिम सफलता से कम नहीं है। साथ ही अगर टीम 14 रन से जीत जाती है, तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। इयान बेल ने साल 2013 के एशेज सीरीज में इंग्लैंड की पारी को अपने कन्धों पर आगे लेकर गये। 56 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान कुक भी चलते बने। जिसके बाद इयान बेल ने एक शानदार पारी खेली। जिससे इंग्लैंड को 308 रन की लीड मिली।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथी पारी में 296 रन बनाये और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 14 रन से जीत लिया। इस जीत का सेहरा बेल के सर पर ही सजा क्योंकि उन्होंने निर्णायक 109 रन की पारी खेली थी।
Edited by Staff Editor