एशेज: इन 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन बीते दशक में रहा यादगार

एडम गिलक्रिस्ट- 102 नाबाद, पर्थ 2006

[embed]https://youtu.be/sn6gPE_jnBk[/embed]

एडम गिलक्रिस्ट का ये विस्फोटक शतक उस दौर का दूसरा सबसे तेज शतक था। गिली ने अपना शतक पूरा करने के लिए मात्र 59 गेंदें खेली थी। जिससे इंग्लैंड बैकफुट पर चला गया था।

गिली ने अपनी इस तेज तर्रार पारी के दौरान अपने निशाने पर साजिद महमूद और मोंटी पनेसर को रखा। साथ ही होगार्ड, फ्लिंटॉफ और हार्मिसन की भी जमकर खबर ली। इंग्लैंड इस मैच तो हारा ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की लीड ले ली।

लेकिन गिली की ये पारी उस दौर की टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में से एक रहा था। इस मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अगले दो मैचों में भी समर्पण कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 5-0 से अपने नाम कर लिया था।

App download animated image Get the free App now