केविन पीटरसन- 227 एडिलेड 2010
[embed]https://youtu.be/Dvq6M8fj9jI[/embed]
साल 2010-11 के पहले ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने आखिरी बार एशेज सीरीज 1986-87 में जीती थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया या तो अपनी धरती पर जीता है, या इंग्लैंड ने उसे ड्रा पर रोका है। लेकिन साल 2010-11 में इंग्लैंड ने अपनी क्षमता के अनुसार खेल दिखाते हुए दुनिया को चौंका दिया। पहला टेस्ट ब्रिसबेन में हुआ था, जो ड्रा रहा। जबकि अगला टेस्ट मैच एडिलेड में हुआ।
एडिलेड में हुए इस मैच में केविन पीटरसन ने शानदार खेल दिखाया। पीटरसन के इस आक्रमणकारी नीति में उनका साथ कुक, कॉलिंगवुड और इयान बेल ने दिया। केविन ने जोरदार दोहरा शतक लगाया था।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 375 रन की लीड हासिल करने कर लिया था। जिससे मैच मे कंगारुओं की वापसी कठिन हो गयी थी। इस तरह 15 साल बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपनी जमीन पर 3-1 से हारा था। इस जीत में पीटरसन की भूमिका अहम रही थी।