ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हमेशा विस्फोटक बल्लेबाज़ों की भरमार रही है
Advertisement
वनडे क्रिकेट में ज़्यादातर बल्लेबाज़ों का दबदबा रहता है। ये क्रिकेट का वो फ़ॉर्मेट है जहां बल्लेबाज़ अपने करियर को संवारते हैं। इस प्रारूप के नियम, पिच और तेज़ आउटफ़ील्ड बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत से कम नहीं हैं।
50 ओवर के खेल में पिछले कई सालों से लेकर आज तक ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत क़ायम है। नई सदी का पहले दशक में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर की कोई भी टीम नहीं थी। एक वक़्त ऐसा भी था जब कंगारू टीम को हराना पहाड़ तोड़ने से भी मुश्किल काम था।
ज़ाहिर सी बात है जब कई सालों से कंगारू टीम बेहद मज़बूत रही है तो इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ों की भी भरमार रही होगी। ऐसे बल्लेबाज़ जो विपक्षी टीम पर ज़रा भी रहम नहीं करते थे और गेंद को छक्के में बदलने में माहिर थे। हम यहां उन 5 ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज़ों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं।
#5 मैथ्यू हेडन – 87
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रलिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं। उन्होंने साल 2001 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगले 7 साल तक वो गेंद पर प्रहार करते रहे और विपक्षी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते रहे।
उनके पास तेज़ गेंदबाज़ों को बेहतर ढंग से खेलने की शानदार तकनीक मौजूद थी उन्होंने अपने हुनर को न सिर्फ़ वनडे बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी आज़माया है। वो हमेशा आक्रामक खेल दिखाने के लिए जाने जाते रहे हैं। वो हमेशा ओपनिंग करते हुए तेज़ी से रन बनाते थे और टीम को शुरुआती मज़बूती देते थे।
तेज़ गेंद के साथ-साथ वो स्पिन गेंद को भी बाउंड्री के पार पहुंचाना जानते थे। जब वो खेलते-खेलते पारी के बीच के ओवर में पहुंच जाते थे तो उन्हें ज़्यादा रन बनाने से कोई भी गेंदबाज़ नहीं रोक पाता था।
उनकी पहुंच, उनकी ताक़त और गेंद को हिट करने की क्षमता ही उन्हें इस लिस्ट के पांचवें स्थान पर रखी है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 160 वनडे मैचों में 87 छक्के लगाए हैं। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत कंगारू टीम कई बार बड़े स्कोर तक पहुंची है।