ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं

#4 एंड्रयू साइमंड्स - 103

एंड्रयू साइमंड्स शायद कंगारू वनडे टीम के सबसे बेहतरीन नंबर 5 बल्लेबाज़ रहे हैं। वो जब पिच पर बल्लेबाज़ी करने आते थे तो पूरी ताक़त से शॉट लगाते थे। अगर एक दशक से ज़्यादा वक़्त तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा है उसमें साइमंड्स के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कई क्रिकेट विशेषज्ञ कहते हैं कि साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बेहतरीन छक्का लगाने वाले बल्लेबाज़ थे। वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने आते थे और टीम के स्कोर और रन रेट को अचानक से बढ़ा देते थे। उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5504 गेंदों में 103 छक्के लगाए हैं। बाक़ी बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले उन्होंने 100 से ज़्यादा छक्के लगाने में काफ़ी कम गेंदों का इस्तेमाल किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के पास न सिर्फ़ स्पिन गेंद खेलने का हुनर था बल्कि तेज़ गेंद पर भी शॉट लगाने की ताक़त थी। आख़िरी 15 ओवर में वो हर तरह की बॉलिंग अटैक को तोड़ कर रख देते थे। एंड्रयू साइमंड्स में ख़ास बात ये थी कि अगर उन्हें जल्दी बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिले तब भी उनकी लय में कोई कमी नहीं आती थी। अगर टीम का विकेट जल्दी गिर जाता था तो साइमंड्स की कोशिश रहती थी कि वो अपना अंदाज़ बरक़रार रखते हुए खेल दिखाएं। उन्हें छक्के लगाते हुए देखना काफ़ी रोमांचक होता था।