ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं

#3 शेन वॉट्सन - 131

इस हरफ़नमौला बल्लेबाज़ को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पक्की करने में थोड़ा वक़्त ज़रूर लगा था लेकिन वो धीरे-धीरे कंगारू टीम के सबसे अहम बल्लेबाज़ बन गए थे। पिछले एक दशक वो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी क्रम के आधार बन चुके थे। उनकी तकनीक उन्हें ईश्वर से तोहफ़े में मिली थी। वो किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक को तोड़-फोड़ कर रख देते थे। वो तेज़ गेंदबाज़ो की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से छक्के मारने में माहिर थे। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज़ों पर हर वक़्त हावी रहते थे। वॉटसन को आउट करना किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए बिलकुल आसान नहीं होता था। शेन वॉटसन ने 190 वनडे मैच की 6365 गेंदों में 131 छक्के लगाए हैं, जो इस बात को साबित करते हैं कि उनका छक्के लगाने का औसत कितना बेहतर था। जिस अंदाज़ में वो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते थे वो कंगारू टीम में हमेशा याद किए जाएंगे।