#1 रिकी पॉन्टिंग - 159 छक्के
रिकी पॉन्टिंग को सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे महान खिलाड़ी और बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। वो जब से ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में शामिल हुए हैं, उनकी टीम ने लगातार जीत हासिल की है। रिकी ने साल 1995 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। क़रीब 17 साल लंबे करियर में उन्होंने 374 वनडे मैच खेले हैं। रिकी अकसर नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आते थे। हांलाकि वो हमेशा छक्के नहीं लगाते थे लेकिन वो गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में किसी से भी कम नहीं थे। हांलाकि वो उन्होंने चौके लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वो कंगारू टीम की तरफ़ से सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने 16944 गेंदों का सामना किया था और 159 छक्के लगाए थे। हांलाकि छक्के लगाने की ये दर बाक़ी बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले काफ़ी कम है, लेकिन बेहद लंबे करियर की वजह से वो इस लिस्ट में टॉप पर क़ायम हैं। साल 2003 के वर्ल्ड कप का फ़ाइनल हर किसी को याद होगा जब रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के ख़िलाफ़ 160 रन की पारी खेली थी और 8 छक्के लगाए थे। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा