#4 ब्रैड हैडिन- 54
एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी को नंबर 7 पर रिप्लेस करना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन ब्रैड हैडिन ने इस काम को बखूबी कर दिखाया। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अवसरों के लिए कड़ी मेहनत की क्योंकि एडम गिलक्रिस्ट के चलते उन्हें सीमित अवसर मिलते थे। लेकिन जब एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया तो ब्रैड हैडिन के लिए आगे का रास्ता साफ हो गया। अब ब्रैड हेडिन के पास मौका था कि वो इस अवसर का जितना ज्यादा फायदा उठा सके उठा लें और उन्होंने इस मौका का अच्छे से फायदा भी उठाया। हैडिन अगले सात सालों के लिए ऑस्ट्रेलिया के 66 मौकों पर उपलब्ध रहे। इसके साथ ही बल्लेबाजी करते हुए हैडिन ने 3266 रन स्कोर किए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 54 छक्के अपने नाम किए।