#3 रिकी पॉन्टिंग- 73
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को उनके जरिए टीम में दिए गए योगदान के बारे में याद किया जाता है। वहीं रिकी पॉन्टिंग की बल्लेबाजी भी शानदार थी। कई मौकों पर रिकी पॉन्टिंग ने सिर्फ अपने दम पर ही टीम को जीत दिलाई है। इसके साथ ही रिकी पॉन्टिंग ने दो बार वनडे में विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व भी किया है। टेस्ट क्रिकेट में भी रिकी पोंटिंग का योगदान काफी सराहनीय रहा। अपने 18 साल लंबे करियर में पॉन्टिंग ने टेस्ट मैचों में 13378 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 40 शतक लगाने में भी सफलता हासिल की है। पॉन्टिंग भी टेस्ट क्रिकेट में ऊंचे शॉट खेलने में माहिर थे। जिसकी बदौलत पंटर ने टेस्ट क्रिकेट में 73 छक्के लगाए हैं।
Edited by Staff Editor