#1 एडम गिलक्रिस्ट - 100
ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार बल्लेबाजी क्रम के लिए जानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में आधी टीम पैवेलियन लौट जाती है तो विरोधी गेंदबाजों के लिए आगे का काम आसान हो जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए ये बात लागू नहीं होती है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में निचले क्रम भी में बेहतरीन बल्लेबाज सामने आए हैं। इनमें एडम गिलक्रिस्ट भी एक हैं। एक दौर था जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट अपनी अहम जगह बनाए हुए थे। एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपिंग करने में तो माहिर थे ही, लेकिन बल्लेबाजी में भी उनका कोई तोड़ नहीं था। निचले क्रम में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एडम गिलक्रिस्ट विरोधी टीमों को कई बार परेशानी में डाल दिया करते थे। एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 47.61 की औसत से 5570 रन स्कोर किए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट सबसे आगे हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 छक्के लगाए हैं। एडम गिलक्रिस्ट ऐसे पहले बल्लेबाज भी थे जिन्होंने 100 छक्के पूरे किए। लेखक: तेजस वी अनुवादक: हिमांशु कोठारी