Ad
दिसंबर 2005 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले मिचेल जॉनसन के लिए वर्ष 2013-14 करियर के लिए शानदार रहा। उन्होंने मजबूत विरोधी टीमों के खिलाफ 8 टेस्ट में 15.23 की औसत से 59 विकेट लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3।33 की औसत से 313 विकेट लिए। जॉनसन अपनी तेज गेंदबाजी के साथ आक्रामकता के लिए काफी लोकप्रिय थे। वह अपनी भावनाएं दिखाने में कभी नहीं शर्माते थे और अधिकांश विरोधीयों के साथ विवाद में फंसते थे। वह स्लेजिंग करने में भी माहिर थे। 34 वर्षीय जॉनसन ने 17 नवंबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसका कारण उन्होंने अपनी पुरानी चमक को खोना बताया। संन्यास के बाद उन्होंने कहा, 'मैं अपने फैसले से बहुत खुश हूं और मैं अपने पुराने दिनों की भूख को खोने लगा था, इसलिए ऐसा फैसला लिया।'
Edited by Staff Editor