ऑस्ट्रेलिया के अब तक के 5 सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

jack-blackham-1470412463-800
#3 इयान हीली
ian-healy-1470412591-800

हीली ने 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलने के बाद साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया उस समय काफी बुरे दौर से गुज़र रही थी पर हीली के आने से टीम में काफी सुधार आया। विकेटकीपिंग के साथ साथ हीली एक बेहतरीन बल्लेबाज़ भी थे। वनडे में उनकी भूमिका एक पिंच हिटर के रूप में रही है और करियर के समाप्ति तक उनका स्ट्राइक रेट 83 से भी ऊपर का था। हीली ने कॉलिन मिलर की गेंद पर वसीम अकरम को चलता कर विकेटकीपिंग में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले कीपर बन गए और वो उनका 355वा शिकार था। हीली के नाम टेस्ट करियर में 119 मैच खेलते हुए 366 कैच और 29 स्टंपिंग हैं और 168 वनडे मैचों में 194 कैच और 39 स्टम्पिंग दर्ज है।