Ad
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ का खिताब गिलक्रिस्ट के नाम है। गिलक्रिस्ट ने साल 1999 में पकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने 1996 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था पर टेस्ट में जगह वो 1999 में बना पाए। गिलक्रिस्ट ने बेहतरीन कीपिंग के साथ साथ खतरनाक बल्लेबाज़ी भी की जिससे गेंदबाज़ खौफ खाते रहे। हेडेन के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए वो वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी हैं। गिलक्रिस्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 96 मैच खेलते हुए 379 कैचेस और 37 स्टम्पिंग है जबकि 287 वनडे मैचों में इनके नाम 417 कैच और 52 स्टम्पिंग दर्ज है।
Edited by Staff Editor