#2 ड्वेन स्मिथ
आईपीएल 2014 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल रहे ड्वेन स्मिथ ने ना केवल अपनी टीम की ओर से उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि वह आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल रहे थे। स्मिथ ने उस सीजन में 16 मैचों में 136.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 566 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से निकले 34 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे।
#1 ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल को टी20 क्रिकेट का सबसे बढ़िया बल्लेबाज माना जाता है, जो किसी भी समय मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं। मैक्सवेल ने आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से टूर्नामेंट खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 16 मैचों में 187.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 552 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने उस सीजन में 36 बेहतरीन छक्के भी लगाए थे।