टी20 में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
साल 2005 में जब टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया गया था, तो उस वक्त किसी ने यह नहीं सोचा होगा की आज यह क्रिकेट प्रेमियों का सबसे चहेता फॉर्मेट बन जाएगा। फॉर्मेट के छोटे और तेज़ होने के चलते टी20 फॉर्मेट काफी लोकप्रिय हो गया है और अंतर्राष्ट्रीय टी20 लीग्स जैसे की आईपीएल, बिग बैश से और ज़्यादा लोग क्रिकेट की तरफ आकर्षित हो रहे है।
टी20 में छक्के और चौकों का एहम योगदान होता है और विश्व के कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो अपनी छक्के मारने की काबिलियत से फॉर्मेट में मशहूर है। आज इस लेख में हम उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं।
#5 कॉलिन मुनरो
न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो टी20 में सबसे ज़्यादा छक्के मारने की सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपने टी20 करियर में अब तक 49 मुकाबले खेले है, जिसमे उन्होंने 33.15 की औसत और 161.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1293 रन बनाए हैं। मुनरो ने अपने टी20 करियर के 39 % रन छक्कों की मदद से बनाए है, जिसमे 84 छक्के शामिल है। टी20 में कॉलिन मुनरो का सर्वाधिक स्कोर 58 गेंदों पर 109* है, जो उन्होंने साल 2017 में भारत के खिलाफ राजकोट के मैदान पर बनाया था।
#4 ब्रेंडन मैक्कलम
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम इस सूची में दुसरे स्थान पर आते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 71 टी20 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 35.6 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 1571 रन बनाए ।न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने करियर के 35 % रन छक्कों के मदद से बनाए, जिसमे 91 छक्के शामिल है। ब्रेंडन मैक्कलम के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 2 शतक हैं, और उनका सर्वाधिक स्कोर 58 गेंदों पर 123 रन है, जो उन्होंने 2012 में श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेल के मैदान पर बनाया था ।