#1 रोहित शर्मा - भारत -107 छक्के
मौजूदा समय में रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े पावर हिटर बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित शर्मा ने 4 अगस्त 2019 को टी20 विश्व विजेता वेस्टइंडीज टीम के विरुद्ध 51 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 107 छक्कों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 96 मैचों में 32.72 की औसत से 2422 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है जो कि 2017 में श्रीलंका के विरूद्ध आया था।
Edited by सावन गुप्ता