#4 सुनील गावस्कर इसमें कोई शक नहीं है कि सुनील गावस्कर एक महान बल्लेबाज़ थे और उनका बल्ला कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में आग उगलना जानता था। वेस्टइंडीज़ की कहर बरपाती गेंदबाज़ी के सामने तो बिना हेलमेट के इस छोटे कद के बल्लेबाज़ ने रिकॉर्ड चेज़ को भी अंजाम दिया था और सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन भी बनाए थे। गावस्कर सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ों के ही ख़िलाफ़ नहीं बल्कि स्पिनरों के विरूद्ध भी शानदार बल्लेबाज़ी करते थे और इसकी वजह शायद ये थी कि नेट्स में उनके सामने वह भारतीय स्पिन चौकड़ी होती थी, जिसका ख़ौफ़ दुनिया के तमाम बल्लेबाज़ों पर हुआ करता था। स्पिनरों के ख़िलाफ़ स्वीप करना हो या कवर के क्षेत्र से बाउंड्री हासिल करना, गावस्कर से बेहतर शायद ही कोई बल्लेबाज़ कर पाता। गावस्कर के नाम हर टेस्ट मैच की हर पारी में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो और किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ ने आजतक नहीं किया। जो ये दर्शाने के लिए काफ़ी है कि स्पिन के ख़िलाफ़ वह किस तरह और कैसे बल्लेबाज़ी करते होंगे।