#3 वीरेंदर सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास का ऐसा बल्लेबाज़ जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक हों और एक बार 290 से ज़्यादा का स्कोर। जिस बल्लेबाज़ ने अपने क्रिकेट करियर का और भारतीय इतिहास का पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ के ख़िलाफ़ आगे निकलकर लंबा छक्का लगाकर पूरा किया हो, वह स्पिन को कैसा खेलता होगा, इसका अंदाज़ लगाना मुश्किल नहीं। विकेट के सामने स्पिनरों के ख़िलाफ़ खेलना और वह भी एक सलामी बल्लेबाज़ द्वारा ये दर्शाता था इस बल्लेबाज़ की क़ूवत और उनके स्पिन खेलने की क्षमता को। सहवाग ने करियर में 82.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो इस बात का सबूत है कि गेंदबाज़ को इस बल्लेबाज़ का कितना ख़ौफ़ था। सहवाग की शानदार पारियों में से एक श्रीलंका के ख़िलाफ़ आई गाले में 201 रनों की पारी थी, जब भारत के सारे बल्लेबाज़ अंजता मेंडिस के सामने घुटने टेक रहे थे, तब नजफ़गढ़ के नवाब ने उनकी धज्जियां उड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ा था।