#2 राहुल द्रविड़ विकेट पर टिके रहने की ललक और अनगिनत मौक़ों पर भारतीय क्रिकेट टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ का इस फ़हरीस्त में होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। टीम इंडिया की 'दीवार' से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंदो का सामना करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ जितना अच्छा पेस गेंदबाज़ी को खेलते थे तो उसी तरह उन्हें स्पिनरों के ख़िलाफ़ भी महारत हासिल थी। दुनिया के हर कोने में रन बनाने वाले द्रविड़ को न तो किसी पिच का डर सताता था, न ही किसी गेंदबाज़ का, मुरलीधरण से लेकर शेन वॉर्न या सक़लैन मुश्ताक, अपने वक़्त के सभी स्पिनरों के सामने राहुल द्रविड़ काफ़ी सहज बल्लेबाज़ी करते थे।
Edited by Staff Editor