#1 सचिन रमेश तेंदुलकर सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन, सबसे ज़्यादा शतक, सबसे लंबा करियर, और सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी शायद यही वजह है कि सचिन रमेश तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के तौर पर देखा जाता है। 15 दिसंबर 2008, चेन्नई का चिदंबरम स्टेडियम जब मुंबई हमले के शॉक से हम उठ भी नहीं पाए थे। तब 35 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक और मास्टर पारी खेली थी और भारत को हार से निकालते हुए जीत दिलाई थी। ग्रेम स्वान की शानदार गेंदबाज़ी के बावजूद इस भारतीय दिग्गज को कोई परेशानी नहीं हो रही थी और उन्होंने लाजवाब पारी खेलते 387 रनों का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। और फिर 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच का मुक़ाबला कौन भूल सकता है। वह भी ऐसा जिसके बाद दुनिया के महानतम स्पिनर ने ये कहा था कि सचिन उनके ख्वाबों में आते हैं और उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाते हैं और वह नींद से चौंक कर उठ जाते हैं।