टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज

स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाज़ी करता है तो वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए ना सिर्फ तकनीक बल्कि अनुशासन और धैर्य की जरुरत होती है।

टेस्ट क्रिकेट में एक छोटी सी गलती टीम को लेकर डूब जाती है। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट मैचों में कम से कम एक दोहरा शतक लगाए। आज हम आपको 5 ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताएँगे जो टेस्ट क्रिकेट में 199 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

5. केएल राहुल

केएल राहुल वर्तमान समय में टेस्ट मैच में संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने कई नाज़ुक मौके पर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला है। 2016 में जब इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों के लिए भारत दौरे पर आयी थी तो पाँचवें टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार 199 रनों की पारी खेली थी लेकिन दुर्भाग्य से वह दोहरा शतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

4. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ वर्तमान समय में दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। 2015 में जब ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज दौरे पर गयी थी तो स्टीव स्मिथ ने 199 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मुसीबत से निकाला था, लेकिन दुर्भाग्य से वह 199 रन पर आउट हो गए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए।

3. मोहम्मद अज़हरुद्दीन

अज़हरुद्दीन भारत के लिए खेलने वाले सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत के पूर्व कप्तान अपने बल्लेबाज़ी तकनीक के लिए मशहूर थे। साल 1986 में जब श्रीलंका की टीम भारतीय दौरे पर आयी थी तो अज़हरुद्दीन ने 199 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच ड्रा करवाया था।

2. स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। स्टीव वॉ के ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल होने के बाद मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ी बेहद मजबूत हो गई थी। 1999 वेस्टइंडीज दौरे के दौरान वॉ ने 199 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में स्टीव वॉ 199 रन पर आउट होकर मात्र एक रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए।

1. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक सनथ जयसूर्या अपने बल्लेबाज़ी के लिए दुनियाभर में मशहूर थे। श्रीलंका दो टेस्ट मैचों के लिए भारत दौरे पर आयी थी। पहले टेस्ट मैच में 340 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जयसूर्या ने दुसरे टेस्ट मैच में 199 रनों की पारी खेली थी, दुर्भाग्यवश सनथ जयसूर्या दोहरा शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए। इस सीरीज में जयसूर्या ने मात्र 3 इनिंग में 190 के औसत से 571 रन बनाए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications