# 3 रिकी पॉन्टिंग - 1345 रन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने साल 1995 से 2009 के बीच 41 एकदिवसीय मैच टूर्नामेंट फाइनल में खेले। इसमें उन्होंने 38.42 की औसत से 1,345 रन बनाए। रिकी पॉन्टिंग ने साल 1995 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 ओवर फॉर्मेट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रिकी पॉन्टिंग ने अपने एकदिवसीय करियर में 375 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 30 शतक लगाए हैं। इन शतकों में से 2 शतक उन्होंने टूर्नामेंट फाइनल में बनाए हैं। रिकी पॉन्टिंग ने 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में अपने पहले विश्वकप की सफलता का स्वाद चखा। जिसके बाद साल 2003 और साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार विश्वकप जीत दिलाने वाली टीम का नेतृत्व रिकी पॉन्टिंग ने ही किया था। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप में हैट्रिक को भी पूरा किया। रिकी पॉन्टिंग की जोहानसबर्ग में भारत के खिलाफ 2003 के फाइनल मुकाबले की पारी सबसे यादगार फाइनल पारियों में से एक रही। जब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फाइनल मुकाबले को एकतरफा कर दिया था। रिकी पॉन्टिंग 121 गेंदों में 140 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम इसे चेज नहीं कर पाई, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को 125 रन से मैच में जीत हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गई जिसने तीन बार विश्व खिताब को अपने नाम किया हो।