# 1 सचिन तेंदुलकर - 1851 रन
सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो और उस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम में अपना योगदान देने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 1991 से लेकर साल 2011 तक 40 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय प्रारूप में रन स्कोर करने के मामले में सबसे आगे रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट के फाइनल में 54.44 की औसत से 1851 रन बनाए हैं। क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम फाइनल मुकाबलों में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने फ़ाइनल मैचों में 6 शतक लगाए हैं। साल 2009 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ 2009 कॉम्पैक कप फाइनल में मास्टर ब्लास्टर ने शानदार पारी खेली। मैच जिताऊ पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 133 गेंदों में 138 रन बनाए, सचिन की इस शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 46 रनों से मैच और खिताब जीत लिया।