#4 अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए भी साल 2017 काफी अच्छा रहा। अजिंक्य रहाणे टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। उन्हें शिखर धवन या रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ही टीम में जगह मिल पाती है। रहाणे ने उनकी गैर मौजूदगी में मिली जगह को भी सही तरीके से भुनाया है। साल 2017 में अजिंक्य रहाणे ने 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.83 की औसत से 586 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में रहाणे टॉप स्कोरर रहे थे। इस सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 336 रन बनाए थे। इसके साथ ही इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए रहाणे को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था। हालांकि हाल की सीरीज में अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor