#3 शिखर धवन
साल 2017 में शिखर धवन की बल्लेबाजी का जलवा भी भारतीय टीम को देखने को मिला। 32 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया की पारियों में अहम योगदान दिया। इस साल के शुरुआती कुछ महीनों में शिखर धवन को जरूर चोटों के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा, लेकिन इसका उनका खेल पर जरा सा असर नहीं हुआ। इस साल शिखर धवन ने 22 वनडे मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने 48 की औसत से 960 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने इस साल 3 शतक भी ठोके। इस साल इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन स्कोर किए थे, जिसके कारण शिखर धवन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ने 5 मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए थे। साल 2017 में शिखर धवन की आक्रामक बल्लेबाजी देखी गई। खासतौर पर उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार पारियां खेली और ताबड़तोड़ रन बनाए। शिखर धवन आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं और साल 2017 में भी उनकी ये आक्रामक शैली बल्लेबाजी में देखने को मिली।