टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा भी साल 2017 में भारतीय टीम के लिए काफी हिट साबित हुए। इस साल उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं। साथ ही रोहित शर्मा ने इस साल अपने जोड़ीदार खिलाड़ियों के साथ कई शानदार साझेदारियों को भी अंजाम दिया। रोहित शर्मा ने इस साल 21 मैच खेले। इनमें रोहित ने 71.83 की औसत से 1293 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा इस साल के वनडे फॉर्मेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं और इस साल रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी साल के आखिर में दिसंबर के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेली। दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक डाला। इस दोहरे शतक के साथ ही रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने 208 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने शानदार 13 चौके और 12 आसमानी छक्के जड़े। साल के आखिर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया नेतृत्व किया। रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक एक कप्तान के तौर पर लगाया गया पहला दोहरा शतक था।