#1 विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और रन बनाते गए। साल 2017 विराट कोहली के लिए कई मायनों में खास था। इस साल उन्होंने कई रिकॉर्ड को भी तोड़ा। साल के आखिर में दिसंबर के महीने में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को छोड़कर विराट कोहली ने पूरे साल भारत के हर वनडे मैच को खेला और कप्तानी की। इस साल विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 26 मैच खेले। इनमें विराट कोहली ने 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली साल 2017 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस साल विराट कोहली का बल्ला बिना रुके चलता गया और उनके बल्ले से एक के बाद एक शतक भी निकलता रहा। साल 2017 में विराट कोहली ने 6 शतक जड़े। इसके साथ ही विराट कोहली ने शतक को मामले में रिकी पोटिंग को भी पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम एकदिवसीय मैच में 30 शतक दर्ज हैं। जिससे तोड़ते हुए विराट कोहली आगे बढ़ चुके हैं। साल 2017 के आखिर तक विराट कोहली के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 32 शतक दर्ज हैं। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आते हैं। सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली का महत्वपूर्ण स्थान है। विराट कोहली की पारियां भारतीय टीम को मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाती है। साल 2017 में कई मौकों पर विराट कोहली ने अकेले ही टीम का मौर्चा संभाला और स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में लेकर गए। लेखक: रौनक़ प्रधान अनुवादक: हिमांशु कोठारी