#4 सचिन तेंदुलकर (भारत) – 3492 रन
सचिन तेंदुलकर ने हमेशा रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाई है, 1999 वर्ल्ड कप से 2003 वर्ल्ड कप के बीच उनका रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर हुआ था। इस दौरान उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी। उन्हें चोट की वजह से कई बार वनडे से आराम दिया गया था। साल 2001 में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान उनके पैर की उंगलियों में चोट लग गई थी। इसके अलवा साल 2002 में वो जांघ और हैम्सट्रिंग में चोट की वजह से ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर थे। इन मुश्किलों के बावजूद भारत के मास्टर ब्लास्टर ने चोट से उबरने के बाद अपना बेस्ट दिया। इस दौरान उन्होंने 85 मैच खेले और 47.18 की औसत से 3492 रन बनाए। ये औसत इस लिस्ट में शामिल 5 बल्लेबाज़ों में सबसे बेहतर है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए, जिसमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 186 रन की शानदार पारी शामिल है। क़रीब 10 साल तक ये उनके करियर का सबसे बड़ा निजी स्कोर था। साल 2010 में उन्होंने दक्षिणअफ़्रीका के ख़िलाफ़ नबाद 200 रन की पारी खेली थे। वनडे मैच में 200 रन बनाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।