#4 मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) - 3523 रन
2005 में इस्लाम अपनाने से पहले मोहम्मद यूसुफ, यूसुफ योहाना के नाम से जाने जाते थे। यूसुफ, पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में शुमार हैं। बताया गया दौर, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर का सबसे अच्छा दौर रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, खासतौर पर साल 2006। इस दौरान ही उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। रिचर्ड्स ने यह रिकॉर्ड (1788 रन) 19 पारियों में बनाया था। यूसुफ वनडे में भी उतने ही कारगर साबित हुए। उन्होंने 106 वनडे मैचों में 41.44 के औसत के साथ 3523 रन बनाए। इसाई से इस्लाम में शामिल होना, उनके परिवार को नागवार था, लेकिन इन चीजों का यूसुफ ने अपने करियर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ने दिया। इस खास दौर में यूसुफ ने 4 वनडे शतक जमाए और 6 बार मैन ऑफ द मैच रहे।