#3 राहुल द्रविड़ (भारत) – 3545 रन
यह वही दौर है, जब कोच ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के बीच विवादों के बाद राहुल द्रविड़ के कंधों पर कप्तानी का भार आया। इस जिम्मेदारी से द्रविड़ डिगे नहीं और उन्होंने अपने करियर की गति का नियंत्रण अपने हाथ से जाने नहीं दिया। यही वजह है कि द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 103 वनडे मैचों में द्रविड़ ने 41.70 के औसत के साथ 3545 रन बनाए, जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं। द्रविड़ के पास विकेट कीपिंग की भी जिम्मेदारी थी, लेकिन धोनी के आने के बाद द्रविड़ इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हुए। इसके बाद द्रविड़ का अपनी बल्लेबाजी पर फोकस किस स्तर का था, इसकी गवाही आंकड़े देते हैं।
Edited by Staff Editor