#2 कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 3649 रन
इस दौरान श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम पर 101 वनडे मैचों में 3649 रन हैं। 2000 में वनडे में डेब्यू के बाद यही दौर था, जब संगकारा ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना खास मुकाम बनाया। अप्रैल 2003 में संगकारा ने अपना पहला वनडे शतक जमाया था। शारजाह में संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए और अगले ही वनडे में उन्होंने केन्या के खिलाफ फिर से शतकीय पारी खेली। इसके बाद संगकारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन लिस्ट में शामिल 5 बल्लेबाजों में संगकारा का औसत (43.96) सर्वाधिक है। इस दौर में संगकारा ने 9 बार ‘मैन ऑफ द अवॉर्ड्स’ अपने नाम किए।
Edited by Staff Editor