#1 रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 3861 रन
101 वनडे मैचों में 3861 रनों के साथ रिकी पॉन्टिंग इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस खास दौर में पॉन्टिंग ने 9 वनडे शतक जमाए। इस दौरान ही पंटर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2006 चैंपियन्स ट्रॉफी भी अपने नाम की। मार्च, 2006 में जोहांसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक ऐतिहासिक मैच खेला गया। मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 435 रनों का असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में पॉन्टिंग ने 105 गेंदों में 164 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौर में पॉन्टिंग के यादगार शतकों में, 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 141 रनों की और 2006 में सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ 124 रनों की शतकीय पारियां भी शामिल हैं। लेखक: प्रांजल मेच अनुवादक: देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor