टॉप-5 बल्लेबाज जिनका एक पारी में रनों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है

#4 कपिल देव (266/8 में से 175 (नाबाद) बनाम ज़िम्बाब्वे, 65.78 %) टनब्रिज वेल्स, 1983
kapil-dev-1477425351-800

कपिल देव भारत के महान ऑराउंडर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं और उन्होंने ही लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज को मात देकर भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसके काफी समय बाद कर्टनी वॉल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि टेस्ट में उनके नाम 8 शतक हैं लेकिन वनडे करियर में वो एक बार भी अपने स्कोर को तीसरे आंकड़े में तबदील कर पाए थे, जिस वजह से वो इस लिस्ट में शामिल हैं। 1983 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जो मैच भारत के लिए आसान लग रहा था, वो एक बुरे सपने में बदलता जा रहा था। भारत ने 17 रन पर अपने 55 विकेट खो दिए थे, और फिर मैदान पर उतरे ‘हरियाणा के हरकेन’ जब सब कुछ मुश्किल में था उस वक्त कपिल देव ने मोर्चा संभाला। सईद किरमानी के साथ कपिल देव ने नौवें विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की और भारतीय पारी को 60 ओवर के खेल में 266 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। कपिल देव के नाबाद 175 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 31 रनों से मात दी।