टॉप-5 बल्लेबाज जिनका एक पारी में रनों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है

#3 माइकल स्लेटर (184 में से 123, 66.84% बनाम इंग्लैंड) सिडनी,1999
michael-slater-2-1477425700-800

माइकल स्लेटर के खेले गए 74 टेस्ट मैचों के दौरान उनके शानदार स्ट्रोक्स की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत बार बड़े स्कोर बनाने में कामयाब हुई है। इन न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी ने बेहतरीन 42.83 के औसत से 14 शतक जड़े हैं। वर्ष 1998-99 की एशेज सीरीज में 2-1 ऑस्ट्रेलिया बढ़त बनाए हुए थी और सीरीज का सिडनी टेस्ट बाकि था। उसमें पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मार्क वॉ की शतकीय पारी की वजह से 102 रन की बढ़त मिली लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही सिमट गई। इस मैच की हाईलाईट थी स्टेलर की शानदार पारी, पूरी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कैसे वो डीन हैडली की घातक गेंद से पहले एक स्तंभ की तरह खड़े रहे और उन्होंने 123 रन की बेहतरीन पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 184 का छोटा स्कोर ही खड़ा कर पाई, जिसके बाद इंग्लैंड को सीरीज बराबरी के लिए 287 रन की दरकार थी। जिसके बाद स्टुअर्ट मैकगिल की गेंदबाजी ने मेहमान टीम के हालत खराब कर 7 विकेट झटके और 188 पर इंग्लैंड बोल्ड आउट हो गई।

youtube-cover
App download animated image Get the free App now