विवियन रिचर्ड्स वनडे क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं और उनकी महानता के पीछे हैं उनके सीमित फॉर्मेट में बेशुमार रिकॉर्ड्स हैं। उनकी अनगिनत असाधारण पारियों में से, नाबाद 189 रन की पारी जो उन्होंने ओल्ड ट्रैफोल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ बनाई थी, वो सबसे बेबतरीन थी। ये वनडे सीरीज का पहला मैच था और वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज़ और डेसमंड हेन्स को सस्ते में ही खो चुकी थी, और इस खिलाड़ी ने एंटिगा में अपने शानदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया था। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद विवियन रिचर्ड्स बिना संकोच किए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।
एक दाएं हाथ के बल्लाज ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से नाबाद 189 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दुर्भाग्यवश, सिर्फ दो खिलाड़ी ही अपने स्कोर को दोहरे आंकड़े तक पहुंचा पाए, लेकिन रिचर्ड्स से योगदान से वेस्टइंडीज ने 272 रन बोर्ड पर लगाए।